आप, जो चाहें, पूछ सकते हैं यहां! मुझे उत्तर देने में हर्षानुभूति होगी!
बहुत बहुत आभार दादा, की पुनः, प्रश्नोत्तर विभाग चालू हुआ है, अब संस्मरण पढ़ेंगे और चर्चा करेंगे।
सदैव वंदनीय आदरणीय दादा, अपनी कुल देवी का कैसे पता करें? और उनको कैसे प्रसन्न करें?
जल्द ही कुलदेवी ओर देवता के लिए उपाय बता दूँगा जिन्हें नही पता वो भी कर सकेंगे ताकि सेवा हो जाय
@1008 ये अत्यंत ही उपयोगी रहेगा।,क्युजी बिना कुलदेवी/कुलदेवता के सुरक्षा कवच ही हट जाता है।
@1008 ये आवश्यक है। बहुत से लोगों को नहीं पता। मैंने भी एक बार पूछा था। तब आपने कहा था कि बता देंगे।
किये कराय का पता कैसे चले,
ज्यादातर में अपने करीबी ही ऐसा करते है, उनसे कैसे बचा जाए, या सतर्क रहा जाए,
क्या कुछ उपाय किये जायें,
अगर किसीको अपने कुल देवी ओर देवताके बारे मे ना पता हो तो शिव मंदिर मे शिव पूजन या नित्य शिव पर जलाभिषेक कीजिये सभी कुल देवी देवता की कृपा प्राप्त होगी मंदिर कभी खाली हाथ ना जाए चाहे कोई फल चाहे फूल चाहे 1 रुपिया पर कुछ अवश्य ले जाये
सादर धन्यवाद दादा, ये मेरा भी प्रश्न था, प्रश्न का निवारण करने के लिए कोटिशः धन्यवाद
@1008 बहुत ही सरल उपाय दादा, बहुत बहुत धन्यवाद।
Guruji prashnottar vibhag ko dekhke man harshit ho gaya krupya ise chalu rakhiyega
Aane vale dino me Shradhdh shuru hoga to krupya shradhdh main karne yougy upday bataye Jisase sabka bhala ho.
आदरणीय दादा के श्री चरणों में साष्टांग प्रणाम, दादा यदि आपको उचित प्रतीत हो तो कृप्या प्रत्यअंगिरा देवी के संदर्भ के कुछ ज्ञान का प्रकाश हम सभी को प्रदान करने की कृपा करें
🌹🙏🏻🌹
ये देवी का क्रोध रूप है इससे ज्यादा बताना विवाद का विषय होगा।