वर्ष २०११ दिल्ली की...
 
Notifications
Clear all

वर्ष २०११ दिल्ली की एक घटना

21 Posts
1 Users
0 Likes
100 Views
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

सर्दी आने की महक आने लगी थी, अक्टूबर के अंत के बात होगी ये, पेड़-पौधे अपने पत्ते गिरा कर ऐसा संकेत देने भी लगे थे! प्रकृति में सुगबुगाहट होने लगी थी, सुबह शाम सर्दी आने लगी थी जायज़ा लेने! गर्मी अब जाने को थी, विश्राम करने, सामान बंधाई होने लगी थी उसकी! कुछ दिन और और पालकी उठने वाली थी उसकी, ऐसी ही एक शाम को मैं शर्मा जी के साथ बैठा चाय का आनंद ले रहा था, तभी उनके फ़ोन पर एक फ़ोन आया, ये किसी महिला ज्योति का था, ज्योति दिल्ली में ही रहा करती थीं और एक विद्यालय में अध्यापक थीं, उनके पति भी अध्यापक थे, ज्योति ने बताया कि उनकी छोटी बहन रश्मि, जिसका कि ब्याह अभी कोई साल भर पहले हुआ है, मानसिक रूप से बीमार है, अनाप-शनाप बकती है, गाली-गलौज करने लगी है, छोटे बड़े की शर्म नहीं करती और ऐसी कई और बातें, इस सिलसिले में शर्मा जी ने उनसे मिलाने की बात कही, और दिन रविवार, दो दिन बाद मिलना निश्चित हो गया,

दिन रविवार का आया,

करीब ग्यारह बजे दोनों पति और पत्नी, ज्योति और उनके पति महोदय अनिल आ गए हमसे मिलने, नमस्कार आदि हुई और फिर आये सीधा काम की बात पर,

“कितनी उम्र होगी?” मैंने पूछा,

“छब्बीस साल” वे बोलीं,

“शादी को एक साल हुआ?” मैंने पूछा,

“हाँ जी” वे बोलीं,

“कोई बाल-बच्चा?” मैंने पूछा,

“नहीं जी” वे बोलीं,

“चिकित्सक क्या कहते हैं?” मैंने पूछा,

“कहते है कि दिमाग में कोई स्ट्रोक पड़ा है, जिसकी वजह से ऐसा हुआ है, और अब दवाई चल रही है, लेकिन कोई असर नहीं, अब वहाँ उसके ससुरालवाले उसको मानसिक रोगी अस्पताल में भर्ती करना चाहते हैं, अर्थात पागलखाने में, इसीलिए मैं आपसे विनती करने आयी हूँ कि एक बार आप भी देख लें, कोई ऊपरी या किया-कराया तो नहीं?”

मैं हालत समझ सकता था उनकी!

“उनके पति महोदय क्या कहते हैं?” मैंने पूछा,

“वो अपने घरवालों से सहमत हैं” वे बोलीं,


   
Quote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

चिंता का विषय है, एक बात बताइये, हम कैसे मिल सकते हैं उससे? कहाँ ब्याही हैं वो?” मैंने पूछा,

“ब्याही तो यहीं दिल्ली में ही हैं, वहाँ जाकर नहीं मिल सकते, मैं यहीं अपने घर ले आउंगी उसको” वे बोलीं,

मेरे दिमाग में खटका आया!

“उनके घर में क्यों नहीं, मिलना ही तो है?” मैंने पूछा,

“जी, वे लोग इस किये-कराये को नहीं मानते, ढोंग कहते हैं, आप समझ सकते हैं” अब उनके पति महोदय ने कहा,

“हम्म, समझ सकता हूँ”, मैंने कहा,

“तो ठीक है, मैं आपको कल सूचित करता हूँ, कहता हूँ उनके पति से, कि दो चार दिन हमारे यहाँ रह लेगी रश्मि” वे बोले,

“जी, ठीक है” मैंने कहा,

अब वे उठे, नमस्कार की और विदा ली!

अब शर्मा जी ने पूछा,”कैसा अजीब सा मामला है”

“कैसे अजीब?” मैंने पूछा,

“अरे जब इंसान फंसता है तो निकलने के लिए साम, दाम, दंड भेद, सब इस्तेमाल करता है, वो वो सिरे से ही खारिज़ कर रहे हैं, अरे एक बार दिखवा ही लो कहीं!” वे बोले,

“अब वो नहीं चाहते!” मैंने कहा,

“हाँ जी” वे बोले,

“चलो जब यहाँ आएगी अनिल के घर तो देख लेंगे” मैंने कहा,

“और किया भी क्या जा सकता है” वे बोले,

तभी एक सहायक आया और कुछ मुंह चलाने को ले आया, हमने चबाना आरंभ किया, ये सलाद थी!

“क्या नाम बताया था? रश्मि?” मैंने पूछा,

“हाँ जी” वे बोले,

“हम्म, छब्बीस साल” मैंने कहा,

उसके बाद शर्मा जी को जाना था, वे चले गए और मैं अपने कारों में व्यस्त हो गया,

अगले दिन सूचना आ गयी अनिल की तरफ से,

रश्मि को भेजने के लिए तैयार थे वे लोग और कल अनिल उनको लाने वाले थे!

और वे अगले दिन ले आये,


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

हमारे पास सूचना आ गयी!

और हम सुबह करीब दस बजे निकल पड़े मिलने या देखने रश्मि को!

 

हम उनके घर पहुँच गए, सभी घर पर ही मिले, रश्मि उस समय लेटी हुई थी, उसे अपनी कोई सुध-बुध नहीं थी, मैंने जाकर उसके मुख से चादर हटवाई, और चादर हटाते ही मुझे पता चल गया कि वो लपेटे में है! कोई उसको मार रहा है दिन बा दिन, क़तरा क़तरा करके!

मैंने उसको जगाने को कहा,

उसको झकझोरा गया तो वो उठ गयी, बैठ गयी, फिर मुझे देखा, फिर शर्मा जी को, फिर मुझसे बोली,”फेंक दी थी”

“क्या फेंक दी थी, रश्मि?” मैंने पूछा,

“रश्मि नहीं, कांता” उसने कहा,

“ऐसी ऐसी बातें करती है ये, हम परेशान हो गए हैं, न जाने क्या हो गया है इसे?” ज्योति ने कहा,

“रुक जाइये, वो क्या कह रही है ध्यान दीजिये” मैंने कहा,

“कौन कांता?” मैंने पूछा,

“वो रणजीत नगर है न, वहाँ की” उसने कहा,

“शादीपुर के पास वाला?” मैंने पूछा,

“हाँ!” उसने कहा,

अब फिर से उकडू बैठ गयी!

“मसाला नहीं पिसा अभी तक” उसने कहा,

ऐसा करके जैसे सिल पर मसाला पीस रही हो बट्टे से!

“तू कब आयी यहाँ?” मैंने पूछा,

“पता नहीं, मत्था न खराब कर” उसने कहा,

“क्यों? मुक्कू बाँधा है किसी ने? मना किया है बताने को?” मैंने कहा,

“क्यों बताऊँ तुझे?” उसने घूर कर कहा मुझे!

उसने हाथ ऐसे किये जैसे चाक़ू पकड़ा हो हाथ में!

“क्यूँ नहीं बताएगी?” मैंने पूछा,

अब वो आयी गुस्से में!

,मैंने सभी को हटाया वहाँ से,


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

उनकी हालत खराब! रह गए केवल शर्मा जी!

“फेंक दी, सुना तूने?” उसने कहा,

“क्या फेंक दी?” मैंने पूछा,

“फेंक दी बस” उसने कहा,

मैं चुप हुआ!

और अब कहा, “तू सीधी तरह से बताती है या मै बकवाऊं?” मैंने कहा,

अब घबराई वो!

“क्या पूछेगा?” उसने झेंपते हुए पूछा,

“क्या फेंक दी?” मैंने पूछा,

“मुझे फेंक दिया” उसने अब आंसू लाते हुए कहा,

मैं अवाक!

“कब फेंका?” मैंने पूछा,

तो तारीख आयी २२ अगस्त सन पिच्चासी!

उसको उसकी ससुरालवालों ने चौथी मजिल से फेंक दिया था!

रहने वाली कापसहेड़ा की थी!

भटकती आत्मा, अब किसी की गुलाम!

लेकिन किसकी?

ये नहीं! बताया उसने!

“खाना खिला दे भूख लगी है” उसने कहा,

“कोई खाना नहीं” मैंने कहा,

“खिला दे?” उसने कहा,

“नहीं है खाना” मैंने कहा,

अब वो चुप!

अब मुझे जानना था उसके ससुराल के बारे में, उसके सम्बन्ध और उसके पहचान वालों को!

ये चपेट में थी!

कोई बहुत कुशलता से उसको मार रहा था!


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

लेकिन कौन?

प्रश्न!

 

मैं यदि चाहता तो इस काँटा को खींच सकता था, लेकिन मुझे कुछ संदेह था, अतः अब मैंने प्रत्यक्ष-मंत्र पढ़ा और शर्मा जी से तत्पर रहने को कह दिया, वो या अन्य कोई मार-पीट पर आ सकता था, या कोई और अन्य हिंसात्मक कार्य कर सकता था! जैसे ही मैंने प्रत्यक्ष-मंत्र चलाया वो अकड़ के बैठ गयी!

खेलने लगी!

“कौन?” मैंने पूछा,

“बिंदु” उसने कहा,

“”कौन बिंदु?” मैंने सख्ती से पूछा,

“बिंदु बंगालन” उसने कहा,

“यहाँ क्या कर रही है?” मैंने पूछा,

“हरामज़ादे मैं नहीं बताउंगी” उसने कहा,

मुझे ऐसा क्रोध की कस के एक लात जमा दूँ उसके चेहरे पर!

“जवाब दे भांजण, किसलिए आयी यहाँ?” मैंने बाल पकड़ते हुए पूछा,

उसने दोनों हाथ चलाये, तब शर्मा जी ने उसके हाथ पीछे से पकड़ लिए!

“अब बता?” मैंने कहा,

अब उसने टांगें चलायीं!

मैंने टांगें पकड़ लीं!

“अब बता?” मैंने कहा,

“तू क्या हाक़िम लगा है?” उसने मुझ से पूछा,

“बताता हूँ” मैंने कहा,

और ज्वाल-मंत्र पढ़कर मैंने अपने हाथ के अंगूठे को पोषित किया और उसके सर पर रख दिया!

“मर गयी! जल गयी! छोड़ दे! छोड़ दे!” वो चिल्लाई अब!

उसकी चीख सुनकर वे दंपत्ति वहाँ भागे भागे चले आये और आते ही कंक्रीट जैसे जैम गए! उन्होंने ऐसा पहले नहीं देखा था, आज पहली बार साबका पड़ा था! शर्मा जी ने उनको इशारे से बैठने को कह दिया!

वे शांत!


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

“अब बता?” मैंने कहा,

“नहीं!” उसने कहा,

मैंने फिर से मंत्र पढ़ा!

और उसको माथे पर छुआ!

“मर गयी! मुझे बचाओ! बचाओ मुझे!” चिल्लाये वो!

“बता? अब तभी छोडूंगा तुझे” मैंने कहा,

“फक्कड़ बाबा ने भेजा! फक्कड़ बाबा ने भेजा!” इतना कहा और झम्म से सवारी साफ़!

फक्कड़ बाबा! यही है वो खिलाड़ी! पता चल गया!

अब आगे का काम इबु का था!

मैं उठने ही वाला था कि तभी रश्मि में से एक वृद्ध औरत की आवाज़ आयी! मैं पुनः नीचे बैठ गया!

“अब तू कौन?” मैंने पूछा,

“सुखिया” उसने कहा,

“कौन सुखिया?” मैंने पूछा,

“सुखिया?? तू नहीं जानता?” उसने पूछा,

“नहीं!” मैंने कहा,

“इस से पूछ?” उसने कहा,

“किस से?” मैंने पूछा,

“इस लौंडिया से?” उसने कहा,

“कौन लौंडिया?” मैंने पूछा,

“अरे ये? ये जो बैठी है?” उसने कहा और उसने जो हाथ का इशारा किया था वो ज्योति की तरफ था!

मैं सन्न!

ज्योति तो जैसे बेहोश होते होते गिरी!

“कौन है सुखिया?” मैंने अब ज्योति से पूछा,

उसने गर्दन हिलायी न में!

“झूठ मत बोल?” याद कर?” रश्मि ने डांटा ज्योति को!

“याद करो, कोई हो?” मैंने पूछा,


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

उसने दिमाग दौड़ाया,

 

सहसा!

सहसा चौंक पड़ी ज्योति!

अपना चेहरा दोनों हाथों में रख मुंह खुला रह गया!

“क्या हुआ आपको, कुछ याद आया?” मैंने पूछा,

अब अनिल भी अवाक!

कुछ था ऐसा अवश्य जो अनिल को भी नहीं पता था!

“बताइये?” मैंने पूछा,

“अ…हाँ…हाँ. मैं….मैं….” अटकी कहते कहते!

“क्या?” मैंने फिर पूछा,

इतने में रश्मि रोई!

बहुत तेज!

“मेरा बेटा! हाय मेरा बेटा!” बोली रश्मि!

और धम्म से बायीं तरफ गिर गयी, खोपड़ी की आवाज़ गूँज गयी फर्श पर टकराने से!

चली गयी सुखिया!

“अब बताओ, देर नहीं करो, यहाँ इसकी जान पर बनी है” मैंने कहा,

“सुखिया हमारे पड़ोस में रहती थी, अमरोहा की रहने वाली थी, उसका आदमी डाक-खाने में काम करता था, बच्चे ज़यादा थे सो घर में कमी रहती थी पैसे की, मेरी माँ से कुछ उधार लिया करती थी वो कभी कभार, ये बात कोई आज से बीस-बाइस बरस पहले की होगी, मुझे सुखिया का आना जाना पसंद नहीं था, लेकिन मेरे पिता जी और माता जी उसका साथ दे दिया करते थे” वो बोल के चुप हुई,

“फिर?” अनिल ने जिज्ञासा दिखायी अब!

“एक रात की बात है, उसका आदमी रात भर घर नहीं आया, सुबह थाने गए मेरे पिता जी, महीना बीता, कोई खबर नहीं मिली, फिर महीने और बीते कोई खबर नहीं आयी, मेरे माता-पिता उसको पैसे देते रहे, मदद करते रहे, एक बार की बात है, मेरे माता-पिता जी किसी कारणवश गाँव गए, उस शाम सुखिया आयी, कुछ पैसे लेने, कहा कि उसके बेटे की तबियत खराब है, पैसे मेरे माता-पिता जी दे गए थे मुझे, पचास, सौ रपये ही मांगती थी, खैर, मैंने पैसे नहीं दिए उसको, मना कर दिया, वो चली गयी वापिस, दुसरे दिन खबर आयी कि उसके बेटे की मौत हो गयी” अब आंसू छलके उसके ये कहते कहते!

दुःख मुझे भी बहुत हुआ!


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

बेचारी सुखिया!

“फिर?” मैंने पूछा,

“मेरे माता-पिता जी ने मुझसे पूछा था कि क्या वो पैसे मांगने आयी थी, मैंने मना कर दिया, उसके बाद सुखिया हमारे पास कभी नहीं आयी, किराए पर परिवार रहता था, किराया भरा नहीं गया और फिर मुझे पता नहीं कहाँ गयी सुखिया” अब रोई तेज ज्योति!

बहुत दुःख भरी दास्ताँ थी इस सुखिया की! क्या हुआ उसका, क्या क्या झेल उसने, क्या हुआ उसके बच्चों का, कुछ नहीं मालूम, और मालूम करने से कलेजे पर और जोर पड़ता!

लेकिन सुखिया यहाँ कैसे आयी?

क्या फक्कड़ जानता है ज्योति के परिवार को?

या कोई अन्य चक्कर?

क्या है रहस्य?

अब ऐसे बात नहीं बनेगी!

मुझे सच्चाई जाननी ही होगी!

किसी भी सूरत में!

उस दिन हिम दुबारा कहने की बात कर वापिस आ गए!

दो-चार नहीं बल्कि प्रश्नों का पुलिंदा था मेरे पास!

हम आ गए वापिस!

अपने स्थान पर!

 

मैं वहाँ से वापिस आ गया अपने स्थान पर शर्मा जी के साथ, अब मुझे जांच करनी थी इस फक्कड़ बाबा की, ये क्या चाहता था रश्मि से, वो बिंदु बंगालन, कांता और सुखिया ये क्या चाहती हैं रश्मि से?

कुछ ऐसे ही सवाल थे दिमाग में जो कुलबुला रहे थे! मैं तभी स्नान किया और क्रिया स्थल में पहुंचा, वहाँ भोग सजाया और अलख उठायी और अब इबु का रुक्का पढ़ा, शाही रुक्का!

इबु धड़धडाता हुआ हाज़िर हुआ!

मैंने उसको उद्देश्य बताया और रश्मि के बारे में सारी जानकारियां जुटाने को कहा, फुर्र हो चला वीर सिपाही! अब मैं बैठ गया उसके इंतज़ार में वहाँ! करीब पन्द्र मिनट के बाद इबु की वापसी हुई! मैंने भोग दिया और शुक्रिया कहा! इबु वापिस हो गया!

उसने जो बताया वो बेहद पुरानी रंजिश का मामला था! और ये फक्कड़ बाबा रहने वाला था कोसीकलां का!


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

और ये रंजिश न तो ज्योति से थी और न ही रश्मि से, न उनके परिवार से ही! ये रंजिश थी रश्मि के पति दिलीप से, उसके परिवार से! बस मोहरा रश्मि को बनाया गया था! बिंदु और कांता भटकती हुई रूह थीं, गुलाम बाबा फक्कड़ की, और सुखिया वहाँ ही आयी थी केवल, ज्योति के घर! सुखिया की रूह का बाबा फक्कड़ से कोई लेना देना नहीं था, वो तो भटक रही थी, छाज खुला देख फटकारने आ गयी थी अपने दुखों का अन्न! बाबा फक्कड़ ने उसकी देह को मैदान बना दिया था, जहां कोई भी खेल सकता था! कोई भी आये जाए! और ये खतरनाक स्थिति थी!

अब सबसे पहले जो करना था वो ये कि रश्मि की देह को मुक्त कराया जाये और मैदान समाप्त किया जाए!

तो अगले दिन का कार्यक्रम हमने तय कर लिया, ज्योति और अनिल को कहा गया कि वो रश्मि को हमारे स्थान पर ले आयें कैसे भी करके, वे मान गए! मरता क्या नहीं करता वाली बात थी!

और फिर नियत समय पर अनिल और ज्योति ले आये रश्मि को, रास्ते भर सर झुकाये बैठी रही रश्मि, कोई विरोध नहीं किया उसने!

मैं सीधा उसको ले गया क्रिया-स्थल में और उसके हाथ पाँव बांध दिए, कि कम से कम वो खुद अपनी ही देह को नुक्सान न पहुंचा सके!

अब मैंने प्रेत-विद्या आरम्भ की!

पढ़ी हुई काली मिर्च मैंने रश्मि के ऊपर फेंकी! कसमसाई वो बुरी तरह से, ऐसे जैसे उसका दम घुट रहा हो, ऐसी आवाज़ें जैसे किसी बहुत गरम वस्तु को छू लिया हो उसने!

अब उसमे मौजूद प्रेतात्माओं को निकालने का समय था!

मैंने प्रत्यक्ष-मंत्र लड़ाया!

अब उसने चीखें मारनी आरम्भ की! और फिर एक दम से शांत हो कर ढुलक गयी!

“कौन है?”, मैंने पूछा,

“शोभा” उसने कहा,

“कौन शोभा?” मैंने गुस्से से पूछा,

एक और भटकती हुई आत्मा! ये दिल्ली की ही थी! चार बरस पहले गुजरी थी एक सड़क हादसे में!

“चल निकल बाहर!” मैंने कहा,

अब चुप!

“नहीं निकलेगी?” मैंने कहा,

“नहीं” उसने कहा,

अब मैंने अपना त्रिशूल लिया और मन्त्र पढ़ते हुए उसको छुआ दिया! भयानक आवाज़ की उसने और रश्मि ने मुंह फाड़ा! शोभा भागी वहाँ से!

फिर से ढुलक गयी वो!


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

“कौन?” मैंने कहा,

“सीमा” उसने कहा,

“कौन सीमा?” मैंने पूछा,

उसने बता दिया, आत्महत्या की थी इसने, रहने वाली मथुरा की थी!

“चल, भाग यहाँ से?” मैंने कहा,

और वो फुर्र!

कोई विरोध नहीं किया उसने!

अब फिर से ढुलकी वो!

मुंह से खांसने की आवाज़ करते हुए!

“कौन?” मैंने पूछा,

“तेरा बाप” वो बोली,

“तेरी ये मजाल?” मैंने धमकाया और त्रिशूल छुआ दिया!

“अरे मार डाला! मार डाला! बचा ले मुझे, अरे मैं जल गया!” वो बोली,

“कौन है बद्तमीज़ तू?” मैंने पूछा,

“धनी राम, अरे मर गया मैं!” वो कराहा!

“कहाँ से आया?” मैंने पूछा,

“आया नहीं भेजा गया” उसने कुबूला!

“किसने भेजा?” मैंने पूछा,

“बाबा नौबत ने” उसने कहा,

“बाबा नौबत?” मैंने पूछा,

“हाँ” वो बोला,

“हरामज़ादे झूठ बोलता है, सच बता?” मैंने कहा, धमका कर!

“सच बोल रहा हूँ” उसने कहा,

“कौन है ये नौबत बाबा?” मैंने पूछा,

चुप!

हंसने लगी रश्मि!


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

मैंने फिर से त्रिशूल छुआ दिया उसको!

“अरे जल गया मैं! मुझे बचाओ!” वो चिल्लाया!

“जल्दी बता?” मैंने पूछा,

अब वो कुबूले ही नहीं!

“तू ऐसे नहीं मानेगा! रुक जा!” मैंने कहा,

“कुछ भी कर ले बेटा!” उसने कहा,

बड़ा ही हठी!

“अच्छा, और कितने हो यहाँ?” मैंने पूछा,

“क्यों बताऊँ?” उसने कहा!

“देख धनी राम, ऐसी मार पड़ेगी, कि साले छिपने की जगह भी नहीं मिलेगी!” मैंने कहा,

“क्या करेगा?” उसने कहा,

अब बहुत हुआ!

मैंने अब रुक्का पढ़ दिया इबु का!

और इबु हाज़िर वहाँ!

 

अब इबु के हाथ में मैंने बागडोर सौंपी! इबु के नथुने फड़के! और उसके गुस्से और ताक़त के दबाव एक एक करके सारे प्रेत वहाँ आ खड़े हुए! कुल सात थे! पांच भंवरी थे, अर्थात घुमक्क्ड़ और दो बाबा फक्कड़ के थे! धनी राम जो झूठ बोल रहा था बाबा नौबत के बारे में अब मारे भय के, सिरे से सारी बात बकने लगा था! मैंने इबु को शुक्रिया कहा और वो वापिस हुआ!

“हाँ रे धनी राम?” मैंने पूछा,

“हाँ जी” वो बोला,

“कहाँ का है तू?” मैंने पूछा,

“मादीपुर” उसने कहा,

“कबसे है तू इस पर?” मैंने पूछा,

“साल भर से” उसने बताया,

“फक्कड़ के कहने पे?” मैंने पूछा,

“हाँ जी मालिक के कहने पर” वो बोला,

“किसलिए?” मैंने पूछा,


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

“इसका आदमी है न? वो बहुत कमीन इंसान है” वो बोला,

“ज़मीन का काम करता है न, उसने फक्कड़ की ज़मीन छीन ली” वो बोला,

“फक्कड़ की ज़मीन?” मैंने पूछा,

“हाँ जी, मालिक की ज़मीन” वो बोला,

“कैसे?” मैंने पूछा,

“फक्कड़ की ज़मीन थी, उसने हथिया ली” वो बोला,

“अच्छा! तो फक्कड़ ने उस से बदला लेने के लिए इस मासूम को चुना! एक बात तो बता?

उसने दिलीप को क्यों नहीं चुना?” मैंने पूछा,

“वो नहीं पता” उसने कहा,

“ठीक है, चल अब, जा और जा के बता फक्कड़ को कि वो पकड़ा गया है और मैं आ रहा हूँ उसके पास” मैंने कहा,

“जी, कह दूंगा” उसने कहा और अपने दूसरे साथी जिसकी घिग्गी बंधी हुई थी, उको भी सात ले गया!

अब बात समझ में आ गयी! लेकिन फक्कड़ ने दिलीप को क्यों छोड़ा? इस बेचारी को क्यों तंग किया, इसका कुसूर तो क़तई नहीं था? फिर? अब इसका एक ही आदमी जवाब दे सकता था और वो था खुद फक्कड़!

बेहोश हो गयी थी रश्मि!

मैंने उसके हाथ-पाँव खोले और उसको वहीँ लिटा दिया! अब पहुंचा अनिल और ज्योति के पास, उनको सारी बात बतायी, उनके भी होश उड़े!

“इसको अपने घर ही रखना, जब तक मैं न कहौं, हाँ, ठीक ये आज से ही होने लगेगी” मैंने कहा,

“जी ज़रूर” ज्योति ने कहा,

“अनिल जी, अब आप मदद कीजिये मेरी, देखिये, रश्मि को तो मैंने बचा लिया, लेकिन अन ये बाबा फक्कड़ सीधा वार करेगा दिलीप पर, और कुछ भी हो सकता है, आप मिलये उनसे और मुझे भी मिलवाइए” मैंने कहा,

अब परिस्थिति बदल गयी थी, अनिल साहब ने पूरा आश्वासन दिया कि वो भरसक प्रयत्न करेंगे दिलीप को मुझसे मिलवाने का!

अब वे रश्मि को लेकर चले गए, और अब रह गए मैं और शर्मा जी वहाँ, तभी शर्मा जी ने मुझसे पूछा, मैं सारी बात से अवगत करा चुका था उन्हें,

“क्या चाहता है फक्कड़?” उन्होंने पूछा,

“पता नहीं, बड़ा अजीब सा आदमी लगता है, बदला जिस से लेना है उससे सीधा टकराया नहीं, बल्कि उसकी मासूम पत्नी को शिकार बनाया, पता नहीं क्या चाहता है?” मैंने भी कहा,

“हाँ, अजीब सी बात है” वे बोले,


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

“हाँ है तो पक्का” मैंने कहा,

“तो अब?” उन्होंने पूछा,

“अभी कारिंदा रवाना करता हूँ उसका अता-पता लगाने को, देखते हैं कहाँ है ये बाबा फक्कड़” मैंने कहा,

“ठीक है” वे बोले,

अब मैं उठा, क्रिया स्थल गया और वहाँ मैंने अपना कारिंदा सुजान हाज़िर किया! सुजान हाज़िर हुआ, सुजान को बाबा फक्कड़ का पता काढ़ने के लिए रवाना कर दिया, सुजान उड़ चला!

और फिर करीब दस मिनट में हाज़िर हुआ! वो सटीक पता लाया था! बाबा फक्कड़ अभी कोसीकलां में मौजूद था! बाबा नौबत के साथ! बाबा नौबत और बाबा फक्कड़ दोस्त थे दोनों!

मैंने पता लिख लिया और सुजान को उसका भोग देकर विदा कर दिया! मुस्कुराता हुआ सुजान चला गया!

अब मैं पता लेकर आ गया शर्मा जी के पास!

 

अब मुझे इंतज़ार था अनिल साहब का कि कब वो बात करें और कब मैं आगे बढूँ, एक दिन बीता, मेरी चिंता बढ़ी, समय बीतने का अर्थ था फक्कड़ को और समय देना, कहीं कोई बड़ी चीज़ भिड़ा दी तो और मुसीबत हो जायेगी, आखिर चिंता समाप्त हुई, दिलीप ने मिलना स्वीकार कर लिया और वो अनिल साहब के घर पर आ गया, खबर मिलते ही हम भी कूच कर गए अनिल के घर!

घर पहुंचे!

दिलीप की आँखें फटी की फटी रह गयीं रश्मि को देख कर! और जब अनिल ने उसको बातें बतायीं जो मैंने बतायी थीं तो उसके होश उड़ गए, अविश्वास का पर्दा उठ गया! बहुत गरमजोशी से मिला हमसे और अब हम साथ बैठे चाय पी रहे थे! रश्मि और ज्योति एक अलग कमरे में थीं,

“साहब, मान गया मैं” उसने हाथ जोड़ कर कहा,

“वो छोड़िये, आप मुझे इस फक्कड़ के बारे में बताइये” मैंने कहा,

“मैं फक्कड़ को नहीं जानता, हाँ मैंने देखा है एक बाबा टाइप आदमी, वो पहले यही दिल्ली में ही रहता था किसी मकान में, किसी उसी के भक्त ने एक कमरा दिया हुआ था, जब हमने वो कब्जे किये हुआ ज़मीन का टुकड़ा अपने कब्ज़े में लिया था तो उस बाबा ने मुझे धमकी दी थी, अब यक़ीन हुआ कि वो ही है वो बाबा, फक्कड़ बाबा” उसने कहा,

“अब जानते हो वो कहाँ है?” मैंने पूछा,

“नहीं जी” उसने कहा,

“फक्कड़ कहता है दिलीप ने हमारी ज़मीन छीन ली, ये सच है क्या?” मैंने पूछा,

“मैंने बताया न आपको, वो एक प्लाट में बने एक कमरे में रहता था” वो बोला,

“अब आप कहते में हैं!” मैंने कहा,


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

मक्की का दाना सा उछला ताप पाकर!

“जी..?” उसने पूछा,

“अब रश्मि तो ठीक है, वहाँ कोई नहीं आएगा, लेकिन अब उसका निशाना आप हो!” मैंने कहा,

अब घबराया!

एक अविश्वासी पानी छोड़ने लगा हर शारीरिक छिद्र से!

“जी, आप हैं न?” उसने बचते बचाते कहा,

“अब हमे उस फक्कड़ को ढूंढना होगा!” मैंने कहा,

“फक्कड़ को?” उसने बोला और मुंह रहा खुला!

अब ये क्या? ये तो संजीवनी ढूंढने जैसा हो गया!

बहुत घबराया वो!

मैंने उसके कंधे पर हाथ रखा!

उसकी हिम्मत बंधी!

“घबराओ मत! उसका पता है मेरे पास!” मैंने कहा,

मैंने कहा और भय की हवा उसके घबराते हुए शरीर रुपी गुब्बारे से बाहर निकली!

“कब चलना है?” मैंने पूछा,

“अभी चलिए?” वो तैयार हुआ और कहा!

“हाँ अनिल जी? चलें?” मैंने पूछा,

“जी गुरु जी” अनिल ने भी कहा,

और इस तरह हम चार चल पड़े कोसीकलां की तरफ!

बाबा फक्कड़ से मुलाक़ात करने!

अब तक तो जान गया होगा बाबा फक्कड़ कि कोई आ रहा है उस से मिलने! और किस विषय पर!

कोसीकलां दिल्ली से अधिक दूर नहीं, ढाई तीन घंटे का रास्ता है, हम रास्ते में एक जगह रुके, चाय पी और फिर सीधे निकले कोसीकलां की तरफ!

वहाँ पहुँच गए!

जहां हमको जाना था वो थोडा सा देहाती इलाका था, जंगल सा! खैर, जाना तो था ही, सो चल पड़े, धीरे धीरे! गाड़ी डगमगाते हुए बढ़ती रही आगे और आगे!

और जा पहुंचे एक देहाती क्षेत्र में!


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

 

ये एक देहाती सा क्षेत्र था, आबादी कम सी थी, कुछ झोंपड़ियां पड़ी थीं, सड़क से दूर और छोटी पहाड़ी सी, वहाँ जिस जगह का ज़िकर सूजन ने किया था वो मेरे सामने थी, वहाँ कोई नहीं था न आदमी न आदमी की जात, सन्नाटा पसरा था, तभी दो शराबी नज़र आये, दूर, मई और शर्मा जी चल पड़े उनके पास, हमे देख घबरा गए, शर्मा जी ने उनको समझाया और पूछा,” यहाँ कोई फक्कड़ बाबा है क्या?”

“हाँ बाबू जी, एक है, लेकिन वो आगे हैं, पैदल का रास्ता है” वो बोला,

“कितना आगे?” उन्होंने पूछा,

“आगे बस थोड़ी सी दूर” वो बोला,

अब शर्मा जी गाड़ी तक गए और उन दोनों को वहीँ खड़ा रहने को कहा, वे डरे हुए थे, घिग्गी बंधी हुई थी, बिना आवाज़ किये हाँ कह दी!

और हम उधर चल पड़े जहां उन शराबियों ने रास्ता बताया था,

आगे बढे,

कुछ जंगली से पेड़ और कुछ झाड़ियाँ, पन्नियां बिखरी हुई, कुछ खाली थैलियां शराब की, ये स्वर्ग था शराबियों का शायद! एकांत सी जगह थी! तभी सामने एक झोंपड़ी सी दिखायी दी, झोंपड़ी क्या कोई झुग्गी सी थी, हम वहीँ चल पड़े!

वहाँ हमे एक आदमी सोए हुआ मिला, उम्र होगी करीब साठ साल, लम्बी दाढ़ी, और कान में चांदी के कुंडल पहने हुए, वो सो रहा था, मक्खियां भिनक रही थीं एक पास रखी थाली पर, शायद भोजन करके सोया होगा वो!

शर्मा जी ने जगाया उसको,

एक बार,

वो नहीं जागा,

शायद नशे में था बहुत,

फिर जगाया,

नहीं जागा!

फिर शर्मा जी ने उसको पकड़ के उठाया, वो उठ गया, और अधखुली आँखों से देखते हुए बोला, “कौन?”

“क्या नाम है बाबा आपका?” शर्मा जी ने पूछा,

“नौबत” उसने नशे की झोंक में बताया!

अच्छा!

नौबत बाबा तो मिल गया अब ढूंढना था फक्कड़ बाबा को!

“अरे बाबा ये फक्कड़ बाबा कहाँ है?” शर्मा जी ने पूछा,


   
ReplyQuote
Page 1 / 2
Share:
error: Content is protected !!
Scroll to Top