वर्ष २००८ जयपुर के ...
 
Notifications
Clear all

वर्ष २००८ जयपुर के पास की एक घटना

24 Posts
1 Users
0 Likes
105 Views
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

“जी मै आपको पुलिस-चौकी ले गया था एक महीने पहले” हर्ष ने डरते हुए जवाब दिया,

“किसलिए?’ उसने अपनी गर्दन टेढ़ी करते हुए पूछा, और उसका ये रूप देखा हर्ष की रूह कांपी किसी अनहोनी के लिए!

“आपने कहा था कि आपके पति और बेटा घायल पड़े हैं, लुटेरों ने लूटपाट की है आपके साथ और आपको पुलिस चौकी छोड़ना है” हर्ष ने कहा,

“कब कहा था मैंने?” उसने फिर गुस्से से पूछा,

“जी…एक महीने पहले?” हर्ष ने कहा,

“तो तू जानता है कि मेरे पति और मेरा बेटा कहाँ है, अब बता कहाँ हैं वो?” उसने कहा और ईंट के ढेर से नीचे उतरी!

“जी………..जी……….मै नहीं जानता” हर्ष ने कहा,

प्रेतात्मा उसको घूरते हुए चुप हो गयी!

उधर अब विमल को मात्र हर्ष ही दिखाई दे रहे थे, वो प्रेतात्मा नहीं, विमल समझ ही नहीं पा रहा था कि वहाँ हो क्या रहा है?

“मुझे पुलिस-चौकी छोड़ दो, वहाँ मेरे पति और मेरे बेटे को लुटेरों ने घायल कर दिया है, छोड़ दो मुझे, आपका ये एहसान कभी नहीं भूलूंगी मै” अब उसने हाथ जोड़ के कहा, विनती की रोते रोते,

हर्ष एक बार फिर से घबरा गए, ये क्या माजरा है? पल में कुछ और पल में कुछ? तभी उनके मष्तिष्क ने काम किया और वो बोले, “ठीक है, मै छोड़ देता हूँ आपको, आइये, मेरे साथ आइये” इतना कह हर्ष पलटे अपनी गाडी की तरफ!

हर्ष चले तो वो प्रेतात्मा रोते रोते उनकी गाडी में बैठ गयी, हर्ष ने घबरा घबरा के उसको बिठाया पीछे सीट पर, यहाँ विमल की बोलती बंद हो गयी थी, वो आँखें बंद किये मन ही मन कुछ पढ़े जा रहा था!

हर्ष ने गाडी बधाई और फिर तेजी से चले, आधे घंटे से थोडा पहले पुलिस-चौकी दिखाई दी, हर्ष ने गाडी रोकी तो उस औरत ने दरवाज खोला और


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

बोली,” आपका बहुत बहुत धन्यवाद, अब बच जायेंगे वो दोनों” इतना कह वो सड़क पर मुड़ी और गायब हो गयी!

हर्ष को काटो तो खून नहीं! विमल जैसे अचेत हो गया था! जान बचने पर थोडा संयत होकर हर्ष ने आँखें बंद किये विमल के घुटने पर हाथ मारा और बोले, “विमल, चली गयी वो”

 

विमल को जैसे यकीन ही नहीं हुआ! उसने फ़ौरन ही आजू-बाजू में देखा, इधर-उधर, मुंह फाड़े! “अरे विमल, गयी वो” हर्ष ने कहा,

“आज तो मौत को करीब से देख लिया साहब जी” विमल ने कहा,

“हाँ विमल, मुझे भी एक पल को यही लगा था” हर्ष ने कहा,

“अब ना कहना साहब जी, मै नहीं आने वाला अब, अब कि बार तो प्राण ले ही लेगी वो हमारे, आज तो बच गए हम, आखिर हमारे परिवार भी है साहब” विमल ने धन्यवाद किया ऊपरवाले का!

अब गाड़ी दौड़े जा रही थी जयपुर की तरफ! वे बातें करते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे!

जयपुर में घुसे, फिर हर्ष ने विमल को छोड़ा उसके घर और फिर अपने घर के लिए निकल पड़े, उस प्रेतात्मा का वो बिगडैल रूप उनको रह रह कर याद आ रहा! घर पहुंचे तो जी उचाट था उनका, यदि कोई गलती हुई होती तो आज यहाँ, घर में ना होते वो! ऐसे ऐसे ख़याल आते जा रहे थे दिमाग में! लेकिन रोग तो लग ही चुका था उनको जिज्ञासा का!

अगले दिन दफ्तर पहुंचे हर्ष! वहाँ विमल मिला, अभी तक रात वाली घटना का भय था उसे, हर्ष से नमस्ते आदि हुई तो हर्ष ने कहा, “कैसी कटी रात विमल?”

“कहाँ कटी साहब, रात भर डरावने डरावने ख़याल आते रहे मुझे तो, आज सुबह मंदिर होकर आ रहा हूँ, तब जाके थोड़ी शान्ति मिली है” विमल ने बताया,


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

तब हर्ष अपने कमरे में चले गए! लेकिन रात वाली घटना ने झकझोड़ रखा था उन्हें! तभी उनको ख़याल आया अपने छोटे भाई आलोक का, वो ऐसे ही कामों में लगा रहता था, कभी किसी बाबा के साथ तो कभी किसी तांत्रिक के साथ! उसको भी सीखने का बहुत शौक़ था, लेकिन आज तक सीख नहीं पाया था वो! तभी उन्होंने आलोक को फ़ोन लगाया, उन्होंने सारी बात आलोक को बताई, आलोक को भी हैरत हुई! सौभाग्य से आलोक को मेरे एक जानकार के पास आना था, वो उसे मेरे पास लेके आ रहे थे, कुछ प्रश्न थे उसके पास, उत्तर नहीं मिल पा रहे थे उनके उसको! आलोक ने मेरा जिक्र छेड़ दिया उनसे! हर्ष ने तब आलोक को कहा कि वो एक बार इस प्रेतात्मा का भी जिक्र कर दें मुझसे, तो उसने हामी भर ली!

आलोक मेरे जानकार के साथ आया, नमस्कार आदि होने के पश्चात उसने हर्ष और उस प्रेतात्मा का जिक्र छेड़ दिया, तब आलोक ने हर्ष से वहीँ बात की फ़ोन पर और मुझे फ़ोन पकड़ा दिया! हर्ष ने संक्षेप में सबकुछ बता दिया! हर्ष ने गुजारिश की कि एक बार मै मिल लूँ उनसे या वो आ जायेंगे मेरे पास स्वयं मिलने!

तब मैंने स्वयं ही कार्यक्रम निर्धारित कर लिया वहाँ जाने का! इसके दो कारण थे पहला कि हर्ष का मन काफी विचलित था, ना जाने कैसा तांत्रिक ले आयें वो? उदिग्नता अधिक बढ़ी हुई थी उनकी, और दूसरा और मुख्य कारण उस प्रेतात्मा की मुक्ति का था! नहीं तो ना जाने कब तक भटके वो उस मार्ग पर! अनवरत एवं निरंतर भटकाव! उस दिन वीरवार था, सो मैंने आगामी रविवार का कार्यक्रम बना लिया! हमारे साथ आलोक भी चल रहा था!

और फिर आया इतवार! हम तीनों निकल पड़े जयपुर के लिए! दोपहर तक पहुँच गए! हर्ष बेसब्री से हमारी प्रतीक्षा कर रहे थे! आदर-सत्कार के साथ उन्होंने हमें बिठाया और चाय आदि पिलाई! तब मुझे हर्ष ने आरंभ से लेकर आखिर तक सब कहानी बता दी! सबसे पहले तो मैंने हर्ष के साहस और विवेक की भूरि भूरि प्रशंसा की! और उसको ये भी मैंने बताया कि उस प्रेतात्मा के मुक्त होने पर उसके पुण्य-फल का एकमात्र वही हक़दार होगा!

फिर भी मैंने उनसे कुछ प्रश्न पूछे, मैंने पूछा, “क्या इसके अलावा उसने और कुछ बताया अपने बारे में?”


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

“नहीं गुरु जी” उसने कहा,

“कोई ख़ास बदलाव इन दो मुलाकातों में?” मैंने पूछा,

“नहीं गुरु जी” उसने बताया,

“अच्छा! उसने सामने की ओर इशारा किया था, सामने क्या है वहाँ?” मैंने पूछा,

“जी वहाँ मात्र झाड-झंखाड़ है और कुछ एक पेड़” उसने बताया,

“या हो सकता है, रात में ना दिखा हो? दिन में दिखाई दे?” मैंने कहा,

“हाँ जी, हो सकता है” हर्ष ने सहमती जताई,

“तो ठीक है, हम आज दिन में ही चलते हैं वहाँ” मैंने सुझाव दिया,

“जैसा आप कहें” हर्ष ने कहा,

“शर्मा जी, रास्ते से कुछ सामान ले लेना, आवश्यकता पड़ सकती है” मैंने शर्मा जी से कहा,

तब हर्ष ने पूछा सामान के बारे में तो मैंने समझा दिया उनको कि समान है क्या! उसके बाद हम दो गाड़ियों में वहाँ के लिए चल पड़े!

रास्ते में से हर्ष उतरे अपने भाई के साथ और फिर कोई दस मिनट में दोनों मुख्य सामान ले आये, हम फिर से चल पड़े आगे! आगे गए तो हर्ष ने गाड़ी रोकी, बाहर आये तो हमने भी गाड़ी रोकी, मै भी बाहर आया, हर्ष बोले,”गुरु जी, ये है वो पुलिस-चौकी, जहां वो आके गायब हो जाती है” हर्ष ने इशारा किया उस तरफ!

मैंने देखा उस तरफ, वो एक चौकी थी, सड़क के किनारे!

“आपने क्या नाम बताया था उसका? शालिनी?” मैंने पूछा,

“हाँ जी, लेकिन जब मैंने उस से पूछा तो उसने मुझे शालू बताया था” हर्ष ने कहा,

“हाँ, घर का नाम होगा वो उसका” मैंने कहा,


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

“जी हाँ, ऐसा ही होगा” हर्ष ने कहा,

“वो सड़क पार करती है?” मैंने पूछा,

“हाँ जी, लेकिन आधे में आते ही गायब हो जाती है” हर्ष ने कहा,

“अच्छा!” मैंने कहा,

उसके बाद हम दुबारा से अपनी अपनी गाड़ी में बैठे और चल दिए आगे, उस खोमचे की तरफ जहां वो अक्सर मिलती है!

 

दिन के करीब साढ़े छह बज रहे थे, उजाला काफी था वहाँ, हम उस खोमचे वाली जगह पर पहुँच गए, मुझे हर्ष वहाँ ले गया जहां उसने उस से बातें की थीं पिछली बार, उसी ईंटों के चट्टे के पास, जहां वो अक्सर मिलती है, मैंने वहाँ सामने देखा, सामने एक संकरा सा रास्ता था और कुछ नहीं, वो शायद किसी गाँव तक जाता होगा वहाँ से, तो यहाँ ये रास्ता था और विशेष कुछ भी नहीं! हम वहाँ से दुबारा गाड़ी में सवार हुए और फिर अजमेर की तरफ चल पड़े, अब अजमेर में ही समय काटना था और वहीँ से फिर वापिस आना था यहाँ, रात में!

अजमेर पहुंचे तो हर्ष ने अपने एक जानकार के होटल में ठहरवा दिया! मैंने वहाँ कुछ देर आराम किया और फिर स्नानादि से फारिग हुआ! मैंने वहाँ एकांत में अपने दो चार आवश्यक मंत्र जागृत कर लिए! उसके बाद मैंने, शर्मा जी ने और आलोक ने मदिरापान किया, मैंने आगया-भोग दिया वहाँ पर और फिर थोडा बहुत खाना भी खाया! अब बजे रात्रि के दस! हम अब निकले वहाँ से! दोनों गाड़ियाँ दौड़ पड़ी उस तरफ जहां ये शालू नाम की प्रेतात्मा भटक रही है!

करीब सवा घंटे में हम वहाँ पहुँच गए, रात के साढ़े ग्यारह हो रहे थे, हर्ष और आलोक अपनी गाड़ी छोड़ हमारी गाड़ी में आ गए थे, लेकिन अभी तक वो प्रेतात्मा वहाँ प्रकट नहीं हुई थी! हमने कुछ देर आर इंतज़ार करना सही समझा! बजे बारह, लकिन तब भी कोई नहीं आया वहाँ! और समय बीता! इस तरह पौने दो हो गए! तभी आलोक ने सड़क की दूसरी तरफ किसी को खड़े देखा, यही थी शालू! मैंने अब टकटकी लगाईं उस पर! वो सड़क के


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

दूसरी ओर खड़ी थी! मैंने सभी को वहीँ रुकने को कहा और फिर मै गाड़ी से बाहर निकला! तब तक वो सड़क पार कर उस खोमचे के पास आ चुकी थी!

अब मै गया खोमचे के पास! उसने मुझे देखा और मैंने उसको! पीले रंग की साड़ी और पीले रंग का ब्लाउज पहने वो वहीँ खड़ी थी! उसने मुझे गुस्से से देखा तो मैंने भी गुस्से से देखा उसको!

“शालिनी?” मैंने पूछा उस से,

वो हाथ उठा के आई मेरी तरफ जैसे कि मारने के लिए आई हो! मै पीछे हटा थोडा और अपनी एक माला गले से उठाकर अपने कान पर डाल ली! वो अब पीछे हटी!

“सुन शालू, जैसा कहता हूँ वैसा मान!” मैंने डांटा उसको!

“कौन है तू?” उसने पूछा,

“मेरी छोड़, तू बता, तू शालू ही है ना?” मैंने पूछा,

“मुझे कैसे जानता है?” उसने गुस्से से पूछा,

“बकवास बंद अब!” मैंने डांटा उसको दुबारा!

“जल्दी बता, तू शालू ही है ना?” मैंने पूछा,

“हाँ” उसने कहा,

“दिल्ली में रहती है?” मैंने पूछा,

“हाँ” उसने कहा,

“तो यहाँ क्या कर रही है तू?” मैंने कहा,

“मेरे पति और बेटा आ रहे हैं यहाँ” उसने बताया,

“कहाँ से?” मैंने पूछा,

“यही आयेंगे” उसने कहा,

“मैंने पूछा, कहाँ से आ रहे हैं?” मैंने कहा,


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

“आने वाले हैं” उसने कहा,

मै समझ गया, उसे मालूम नहीं अपने पति और बेटे की मौत के बारे में!

“लेकिन मैंने तो सुना है कि लुटेरों ने उनको घायल किया है?” मैंने पूछा,

“हाँ! हाँ! मुझे पुलिस-चौकी तक छोड़ दो, मै ये एहसान नहीं भूलूंगी आपका, जिंदगी भर” उसने हाथ जोड़ के कहा और विनती की!

“क्या करेगी वहाँ जाकर?’ मैंने पूछा,

“खबर करुँगी” उसने बताया,

“किसकी खबर?” मैंने पूछा,

“वो, वहाँ मेरे पति और बेटा घायल पड़े हैं” उसने इशारा करके कहा सड़क के पार!

“कहाँ?” मैंने पूछा,

“वहाँ” उसने इशारा करके कहा,

“चल मेरे साथ, मुझे दिखा?” मैंने कहा,

तब वो चली और सड़क के पास पहुँच गयी, फिर हैरान हो गयी, नीचे बैठ गयी, रोने लगी और फिर बोली, “पता नहीं कहाँ गए वो दोनों?”

“यहीं थे वे?” मैंने पूछा,

“हाँ, यहीं थे वे दोनों?” उसने ज़मीन पर हाथ लगा के कहा,

“तो तू कहाँ थी तब?” मैंने पूछा,

“मै गाड़ी में थी” उसने बताया,

“गाड़ी में? क्यों?” मैंने पूछा,

“उन्होंने मेरे पति को खींच के बाहर निकाल था” उसने कहा,

“किसने? मैंने पूछा,

“लुटेरों ने” उसने बताया,


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

“फिर?’ मैंने पूछा,

“फिर मेरा बेटा भाग बचाने उनको” उसने कहा,

“फिर?” मैंने उत्सुकता से पूछा,

“फिर दोनों गिर गए नीचे, उनको पीटा उन्होंने” उसने बताया,

“फिर, तू कहाँ थी तब?” मैंने पूछा,

“गाड़ी में, फिर मै भागी वहाँ” उसने कहा,

अब कहानी के पेंच खुलने लगे थे! और मै यही चाहता था!

 

“फिर?” मैंने पूछा,

“मै भागी और गिर गयी वहाँ” उसने बताया,

“फिर?” मैंने और जानना चाहा!

“तब से मै उनको ढूंढ रही हूँ” उसने बताया,

बस! यही वो समय है जिसके बाद उसका भटकना आरम्भ हुआ था! वो ना जाने कब तक वो ऐसे ही भटकती रहती यदि हर्ष ने इस संज्ञान ना लिया होता!

अब मुझे कुछ करना था! अतः मैंने अपना खबीस फ़ौरन हाज़िर किया! खबीस हाज़िर हुआ और सामने खड़ी प्रेतात्मा को देख क्रोधित हुआ! मैंने उसको उस प्रेतात्मा को पकड़ने का हुक्म दिया! शालू जैसे ही भागी, खबीस ने उसको उसके बाल से पकड़ कर क़ैद कर लिया! अब मैंने खबीस को भी वापिस भेज दिया! और आ गया वापिस गाड़ी में! वहाँ सभी हैरान थे, केवल शर्मा जी के अलावा!

हर्ष चकित थे! बोले, “गुरु जी, जब आप वहाँ खड़े थे तो हम नहीं देख पा रहे थे उसको, ऐसा क्यों?”

“जब प्रेतात्मा किसी से वार्तालाप करती है तो बाह्य-रूप शुष्क हो जाता है उसका, इसी कारणवश आप नहीं देख पाए उसको!” मैंने कहा,


   
ReplyQuote
श्रीशः उपदंडक
(@1008)
Member Admin
Joined: 8 months ago
Posts: 9486
Topic starter  

उसके बाद हम वापिस चले जयपुर, मैंने आलोक और हर्ष को बता दिया कि उसको मैंने क़ैद कर लिया है! और अब उसका मुक्ति-कर्म करना है! हर्ष ने पूछा कि क्या वो उसको अब देख सकता है? मैंने उसको मना कर दिया कि अब वो नहीं देख सकता उसको! इस से उसको निराश तो हुई परन्तु शर्मा जी ने उसको सब समझा दिया!

हम अगले दिन दिल्ली वापिस आ गए!

उस से कोई ग्यारह दिन बाद एक शुभ अवसर पर और पावन मुहुर्त पर मैंने शालू को खबीस से आज़ाद करवाया और फिर उसको समझाया, उसने आखिरकार अपनी हार मानी और पावन-मुहुर्त की अंतिम दो घटियों पर मैंने उसको हमेशा हमेशा के लिए मुक्त कर दिया!

इसकी खबर आलोक और हर्ष को अगले दिन दे दी गयी!

शालू मुक्त हो गयी थी! उसके भटकने को विराम लग चुका था! उसके पति और बेटे के बारे में मैंने जानना नहीं चाहा!

एक और शालू अपने परम-धाम की ओर प्रशस्त हो चुकी थी!

उसके बाद किसी ने भी शालू को वहाँ उस खोमचे के पास खड़े नहीं देखा, ना हर्ष ने और ना ही विमल ने!

----------------------------------साधुवाद---------------------------------

 


   
ReplyQuote
Page 2 / 2
Share:
error: Content is protected !!
Scroll to Top