Notifications
Clear all
गुरुजी के उपाय
1
Posts
1
Users
1
Likes
268
Views
Topic starter
16/07/2024 5:35 pm
ऐसा अक्सर तब होता है, जैसे एक ही पाँव पर अधिक बोझ रखा जाए, दूसरा कारण, कभी ऐसा हुआ हो कि ऊपर-नीचे पाँव रखा गया हो, इसके लिए आप एक काम करें, फिटकरी का चूर्ण बना लें भून कर, पचास ग्राम अभूत रहेगी, इस चूर्ण को, तिल के पच्चीस ग्राम तेल में मिला दें, एक हफ्ते तक, उस शीशी को, अँधेरी जगह पर रखें, आठवें दिन से, रात को सोते वक़्त, अब उस घुटने की मालिश करें, आपको लाभ होगा!
एक और समाधान
गिलोय-सत और अजवाइन सत, दस दस ग्राम, किसी शीशी में भर लें, धूप में रखें तीन दिन, अब एक एक बूँद, घुटने पर और कूल्हे के जोड़ पर मालिश करें, एक माह!
Kaal purush reacted
