Notifications
Clear all
गुरुजी के उपाय
1
Posts
1
Users
1
Likes
159
Views
Topic starter
17/07/2024 6:05 pm
यदि पुरुष की कुंडली में मांगलिक-दोष हो, तो किसी भी बहती नदी में, साबुत काशीफल प्रवाह करे! स्मरण रहे, नदी, नहर नहीं! अब काशी एक किलो का हो या फिर दस किलो का, और ये, उसको इक्कीस दिन में तीन बार करना है! उसने ऐसा किया, तो माता श्री अग्नि इस दोष का हरण करेंगी!
अब स्त्रियां! किसी भी पूर्णिमा से, अपने सर की मांग में, मूँज के चावलों की भूसी(अर्थात, चावलों के खोल का चूर्ण, देखिये मित्र, अब वो मिले या न मिले, न मिले तो स्वयं ही, चाकी से पीसे वो) का सिन्दूर लगाये! और ये निम्न मंत्र बोले,
तमाः तमाः माँ श्री महाविक्राकाये नमः! कुल बयालीस बार!
अब कौन सा मांगली दोष ठहरता है, बताएं! श्री भौम महाराज, इन श्री महाविकराला के समक्ष, बालक हैं!
इसके अलावा और भी उपाय हैं, ये न कर सकें, तो मैं और लिख दूंगा!!
Rajkaran reacted
